
Computer course क्या है।
20 August 2023 _by Afreen siddiqui
आज कल इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। इन्टरनेट के माध्यम से ही कई काम हो रहे हैं। सारे काम मोबाइल या कंप्युटर या लैपटॉप के जरिए से होता है। अगर आप भी एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको कंप्युटर कोर्स से संबंधित जानकारी होने चाहिए।
सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि computer course कितने प्रकार के होते हैं। जब भी हम कोई जॉब ढूढ़ने जाते हैं तो सबसे पहले यही पूछा जाता है कि अपने कौन सा computer course किया है। उसी के अनुसार आपको जॉब ऑफर किया जाता जाता है। आज हम इस article में आपको computer course से संबंधित जानकारी देंगे। आर्टिकल को आप पूरा पढियेगा।
Computer course कितने प्रकार के होते हैं
Computer course मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।
1 बेसिक कंप्युटर कोर्सेस (basic computer courses)
2 डिप्लोमा कंप्युटर कोर्सेस (diploma computer courses)
3 सर्टिफिकेशन कंप्युटर कोर्सेस (certification computer courses)
4 डिग्री एंड अदर कंप्युटर कोर्सेस (degree and other computer courses)
Basic computer course
बेसिक कंप्युटर कोर्स में आपको कंप्युटर से संबंधित बेसिक जानकारी दी जाती है। इसमे आपको कंप्युटर के सभी parts के बारे मे बताया जाता है। computer course से संबंधित basic knowledge जैसे, computer को on या off करना। input and output और इन्टरनेट की जानकारी, file, folder, और email बनाना ms word, ms excel की जानकारी दी जाती है।
Basic computer course list
1 Basic programm
2 Microsoft office
3 Graf design
4 Web design course
5 Tally
6 Photoshop course
Diploma computer course
Diploma computer course में आपको कंप्युटर के दोनों भाग software और hardware के बारे मे बताया जाता है। इस course में student को website designing and website development software texting आदि महत्वपूर्ण topics को सिखाया जाता है।
Diploma computer course list
1 Advance diploma in computer application
2 professional diploma in graphic
Designing
3 professional diploma in Digital
Marketing
4 Advance diploma in Animation
And vax
Certification computer course
यह एक सर्टिफिकेट कम्यूटर कोर्स होता है। इस कोर्स के पूरा होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। जो आपके करियर में काम आता है। इस कोर्स में आपको computer graphics multimudia,
Software इंजिनीयर computer network and computer प्रोग्रामिंग के बारे मे जानकारी दी जाती है इसके साथ ही आपको प्रोग्राम और कोडिंग जैसे कि c,c++ java HTML आदि सीखते हैं।
Certification computer course list
1 Web designing
2 project work
3 Computer networking
4 software engineer
5 computer graphics and multimudia
6 internet programm
7 data mining
Degree and other computer course
इसमें बहुत सारे degree course होते हैं। आप किसी भी क्षेत्र में degree computer course करते हैं तो आपको उस क्षेत्र से computer course की degree दी जाएगी। इसमे दो महत्वपूर्ण course होते हैं।
1 B tech
2 BCA
निष्कर्ष (conclusion)
दोस्तो अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो
मेरे post को like जरूर करे। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया computer course क्या है और ये कितने प्रकार के होते हैं। दोस्तो अगर आप भी कोई अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो इनमे से कोई भी एक course करे। इस course को करने से आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है वो भी अच्छी सैलरी के साथ। दोस्तो इस article को share जरूर करियेगा ताकि लोगों को भी जानकारी प्राप्त हो। धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें